ब्रेकिंग:

पाकिस्तान में साल 2030 तक चार में से एक बच्चा अनपढ़ रह जायेगा: यूनेस्को

इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की वर्ष 2030 की तय समय सीमा तक पाकिस्तान में चार में से एक बच्चा प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पायेगा. अखबार की बुधवार को आयी एक खबर में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सभी के लिए शिक्षा के 12 साल का लक्ष्य आधा ही पूरा कर पायेगा और मौजूदा दर के अनुसार 50 प्रतिशत युवा अब भी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

यूनेस्को सांख्यिकी संस्थान के निदेशक सिल्विया मोंटोया ने कहा, ‘देशों को अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की जरूरत है. लक्ष्य तय करने का क्या औचित्य है, अगर हम उन्हें पूरा नहीं कर सकते? समयसीमा के करीब पहुंचने से पहले बेहतर वित्त और समन्वय इस खाई को पूरा करने के लिए जरूरी है.’ अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2030 में जब सभी बच्चों को स्कूल में होना चाहिए, तो 6 से 17 साल की उम्र के छह बच्चों में से एक बच्चा शिक्षा की जद से बाहर हो जायेगा. कई बच्चे अब भी स्कूल छोड़ रहे हैं और मौजूदा दर के अनुसार, वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत बच्चे माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पायेंगे.

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com