ब्रेकिंग:

पाकिस्तान में रनवे से फिसला विमान, पायलट की समझदारी से बाल-बाल बचे यात्री

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान गिलगित एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। लेकिन पायलट की समझदारी एक बड़ा हादसा होने से टल गया और विमान में सवार सभी 48 यात्री बाल-बाल बच गए। विमान इस्लामाबाद से गिलगित जा रहा था। एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि एटीआर-42 विमान कच्ची जगह से कुछ पहले फिसला, लेकिन पायलट द्वारा विमान पर तत्काल नियंत्रण कर लेने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। तस्वीरों में विमान रनवे के बगले में स्थित घास क्षेत्र की तरफ झुका दिखाई दे रहा है।

पीआईए प्रमुख एयर मार्शल अरशद मलिक ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक पायलट और सहायक पायलट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, तत्काल और पारदर्शी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। विमान इस्लामाबाद से गिलगित जा रहा था। एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि एटीआर-42 विमान कच्ची जगह से कुछ पहले फिसला, लेकिन पायलट द्वारा विमान पर तत्काल नियंत्रण कर लेने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। तस्वीरों में विमान रनवे के बगले में स्थित घास क्षेत्र की तरफ झुका दिखाई दे रहा है। पीआईए प्रमुख एयर मार्शल अरशद मलिक ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com