इस्लामाबाद: पाकिस्तान में महंगाई की सुनामी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। यहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां सोमवार से पेट्रोल और डीजल के दामों में छह रुपए प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी से नाराज विपक्षी नेताओं ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। इमरान खान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और देश की मुद्रा के कमजोर पडने का हवाला देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम आज से छह रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान में दोनों ईंधनों की कीमत जुलाई .18 के बाद 9 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल का दाम 98.89 रुपए और डीजल 117.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने ईंधन के दाम बढ़ाए जाने पर सरकार पर हमला करते हुए ट्वीटर पर लिखा ‘‘सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए ।‘ महंगाई की सुनामी’ पाकिस्तान के लोगों के जीवन को दूभर बना देगी।’’उन्होंने सवाल किया ‘‘ इमरान खान के हाथ दामों में बढ़ोतरी के आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए नहीं कांपे।’’ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद शैरी रहमान ने भी सरकार के दामों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कहा ‘‘ पेट्रोल, डीजल, बिजली के दाम आसमान में , गैस के बिल में बढ़ोतरी से 90 प्रतिशत पाकिस्तान के लोग गिफ्त में आए हैं , रुपए का 33 प्रतिशत अवमूल्यन, केंद्रीय बैंक की ब्याज दरों में 450 अंक की बढ़ोतरी । हाई डिलीवरी वाले नए पाकिस्तान का स्वागत है।’’