ब्रेकिंग:

पाकिस्तान पोलियो पर काबू पाने में नाकाम, आंकड़ा पहुंचा 72 के पार

पेशावर : पाकिस्तान पोलियो जैसी नामुराद बीमारी पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। पाक में 2 और बच्चों में पोलियो के लक्षण पाए जाने के बाद इस साल देश में पोलियो के कुल मामले 72 हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंध और बलूचिस्तान में दो नए मामले पाए गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा, देशभर में, इस साल पोलियो के 72 मामले पाए गए हैं जिनमें 53 मामले खैबर पख्तूनख्वा, आठ मामले सिंध, छह मामले बलूचिस्तान और पांच मामले पंजाब में पाए गए हैं। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर अधिकारियों ने वातावरण से पोलियो के उन्मूलन के लिए अगले महीने से जून 2020 तक के लिए आक्रामक अभियान चलाने की योजना बनाई है।  ईओसी और पाकिस्तान पीडियाट्रिक एसोसिएशन जैसी मेडिकल इकाइयों ने अभिभावकों को पोलियो टीमों से सहयोग करने के लिए मजबूती से कहा है। न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन में पोलियो उन्मूलन विभाग के टेक्निकल एडवाइजर ग्रुप ने कहा है कि पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन के प्रयासों में खैबर पख्तूनख्वा प्रमुख बाधा है। टीएजी ने प्रांत में पैरेलल पोलियो स्ट्रक्चर के कारण उत्पन्न स्थिति को संकट कहा है। वर्तमान में दुनियाभर में सिर्फ दो देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं, जहां पोलियो के मामले अभी भी पाए जाते हैं। पाकिस्तान अभी भी डब्ल्यूएचओ द्वारा लगाए गए पोलियो-संबद्ध यात्रा प्रतिबंध के अंतर्गत आता है, जिसके कारण 2014 के बाद से विदेश जाने वाले हर व्यक्ति को अपने साथ पोलियो वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट ले जाना पड़ता है।

Loading...

Check Also

“गेस्ट इन लंदन” के 7 साल : कृति खरबंदा ने शेयर किए BTS पल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर “गेस्ट इन लंदन” की 7वीं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com