इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन के झूठे आरोप मढ़ते हुए भारत के उप उच्चायुक्त को सोमवार को तलब किया है। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) एवं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने उप उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया को तलब किया और, “नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों का आरोप लगाया ।”बयान में आरोप लगाया गया कि रविवार को नेजापीर सेक्टर में हुई गोलीबारी में मंधार गांव की एक महिला की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान ने फिर मढ़े भारत पर झूठे आरोप, शीर्ष भारतीय राजनयिक को किया तलबउसी दिन एलओसी के पास कैलर सेक्टर में की गई गोलीबारी में एक अन्य नागरिक घायल हो गया।समें आरोप लगाया गया, “भारत की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघनों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी 2017 से जारी है।
जब भारतीय बलों ने 1970 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया।” फैसल ने झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा एवं कामकाजी सीमा के पास भारतीय बल, ‘‘लगातार भारी हथियारों के जरिये नागरिक बहुल इलाकों को निशाना बना रहे हैं।”विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) एवं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने उप उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया को तलब किया और, “नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों का आरोप लगाया ।