जम्मू : पाकिस्तान ने जम्मू से लगते सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पड़ोसी देश की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा पर तैनात एक जवान शहीद हो गया। इस घटना में एक लेफ्टिनेंट, दो जेसीओ समेत चार अन्य घायल हो गए।
दोनों पक्षों के बीच तकरीबन दो घंटे तक लगातार गोलियां चलती रहीं। इस घटना में एक सैन्य अधिकारी समेत पांच लोग घायल हो गए थे, जिसमें एक घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल सुरक्षाबलों को इलाज के लिए उधमपुर जिले में स्थित कमांड हॉस्पिटल भेजा गया है। इससे पहले, रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एनएन. जोशी ने सुबह सात बजे पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू होने की बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना उकसावे वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। यह लगातार तीसरा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने पूंछ और राजौरी जिलों से लगते सीमाई इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अकारण गोलीबारी की है।