वडोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करने को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब उसे पीओके को भी खोने के लिए तैयार रहना चाहिए. रूपाणी ने वडोदरा में भारत एकता मंच की रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया है. अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भी हमारा होगा. पाकिस्तान को PoK खोने के लिए तैयार रहना चाहिए. अखंड भारत के सपने को पूरा करने के लिए हम PoK के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करना बंद करना चाहिए. भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.’ बता दें, अगस्त में भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था. भारत एकता मंच की रैली में मुख्यमंत्री रूपाणी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 1971 के युद्ध की भी याद दिलाई, जिसमें भारतीय सेना ने बांग्लादेश को आजाद कराया गया था. मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा, ‘पाकिस्तान 1971 में दिल्ली पर कब्ज़ा करने का दावा कर रहा था, लेकिन वे कराची हारने वाले थे. पाकिस्तान का विभाजन हो गया और बांग्लादेश बना. उनकी सेना को हमारे सामने सरेंडर करना पड़ा था.’
पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करने को लेकर गुजरात CM विजय रुपाणी ने दी कड़ी चेतावनी, कहा- PoK को खोने के लिए तैयार रहें
Loading...