
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक धमाके में अर्धसैनिक बल के कम से कम चार कर्मियों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। ‘बलूचिस्तान मुक्ति सेना’ (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, हरनाई जिले के खोस्त क्षेत्र में शनिवार को ‘फ्रंटियर कोर’ (एफ सी) के एक वाहन पर हमला हुआ। एफ सी के सैनिक गश्त लगा रहे थे जब उनके वाहन पर आईईडी विस्फोटक से हमला किया गया जिससे चार सैनिकों की मौत हो गई और दो अधिकारी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।