पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक अस्पताल में रविवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 3 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक इफ्तिखार शाह ने बताया कि डेरा इस्माइल खान में जिला मुख्यालय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के अंदर एक महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस विस्फोट में पाक के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार धमाका जिला मुख्यालय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के अंदर हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीआईजी इफ्तेखार शाह ने बताया कि ये एक आत्मघाती धमाका था। हमलावर एक महिला थी। पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।
मामले की जांच की जा रही है। बम निष्क्रिय करने वाले दस्ता के अधिकारियों के अनुसार विस्फोट में लगभग सात से आठ किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान शुरू किया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। पुलिस उपाधीक्षक इफ्तिखार शाह ने बताया कि डेरा इस्माइल खान में जिला मुख्यालय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के अंदर एक महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस विस्फोट में पाक के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं।