ब्रेकिंग:

पांच दिनों बाद 40 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले, 350 कोरोना संक्रमितों की चली गई जान

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई है। पांच दिनों बाद 40 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है लेकिन चिंताजनक बात यह है कि केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 30,941 नए कोरोना केस आए और 350 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।

वहीं 24 घंटे में 36,275 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5684 एक्टिव केस कम हो गए। देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए थे। बुधवार को 46164, गुरुवार को 44658, शुक्रवार को 46759, शनिवार को 45083 और सोमवार को 42909 कोरोना मामले आए थे।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 68 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 38 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 70 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

केरल में सोमवार को कोविड के 19,622 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40 लाख 27 हजार 30 हो गयी. यानी कि करीब 65 फीसदी केस केरल में देखें जा रहे हैं. बीते दिन 132 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गए।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 फीसदी हो गयी है. वहीं दिल्ली में कल कोरोना के 20 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई। यहां चार दिनों तक संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com