ब्रेकिंग:

पांचवीं बार यूपी की सीएम बनेंगी मायावती: सतीश मिश्रा

अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। साथ ही बसपा प्रमुख पांचवीं बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगी।

जिले के नुमाइश मैदान में पार्टी के मंडलीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश और आने‌ वाली पीढ़ियों का भविष्य सुधारने के लिए अब महज 15 दिन बचे हैं। तीन जनवरी के आसपास विधान सभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इस बार के चुनाव के बाद बहन मायावती पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछली बार सरकार बनाने के लिए झूठे वादे किए थे, भाजपा 100 फीसदी झूठी पार्टी है। किसानों को दुगुनी आय का वायदा कर उनके साथ धोखा किया गया। किसान आंदोलन में 700 किसान मर गए। भाजपा के विधायकों ने कहा कि किसान उन्हें घर में नहीं घुसने दे रहे तब तीनों कानून वापस लिए गए।

मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में इनकाउंटर के नाम पर सैकड़ों ब्राह्मणों की हत्या करा दी और भाजपा के सांसद हरिद्वार दुबे कहते हैं कि ब्राह्मणों को धर्म का झुनझुना पकड़ाकर वोट ले लेंगे। भाजपा सरकार में दलितों, ब्राह्मणों और अल्प संख्यकों के साथ घोर अत्याचार हुआ। लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने पापी तक कह डाला।

बेरोजगारों को नौकरी देने का वायदा कर उन्हें लाठियां दी, इंजीनियरों को पकौड़ा बेचने की सलाह भाजपा देती है। उन्होंने कहा कि मायावती राजनीति में आने से पूर्व अध्यापक थीं, उन्होंने घोषणा की है कि सरकार बनते ही शिक्षकों की समस्याएं दूर की जाएंगी। मायावती दिखावे की राजनीति नहीं करतीं, झोपड़ी में रहने वाले 20 लाख लोगों को पक्का मकान दिया था। बसपा ढोंग ढकोसला की बजाय समग्र विकास की बात करती है, अयोध्या का विकास बसपा सरकार ने किया।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com