ब्रेकिंग:

पहली बार है कि 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार के पहुंची पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना काल में सोना अपनी चमक बिखेरता ही जा रहा है। हालत यह है कि एक ही कारोबारी सप्ताह में यह कीमती पीली धातु महंगाई का अपना रिकार्ड कई-कई बार तोड़ रही है। 22 जून को इस सप्ताह के पहले 10 ग्राम सोने का भाव का भाव 48,300 पर पहुंच गया था।

सोने की यह अब तक की उच्चतम कीमत थी। लेकिन इसके एक दिन बाद ही यानी 24 जून को सोने ने कीमतों का नया मानक स्थापित कर दिया। बुधवार को लखनऊ औ दिल्ली सहित देश के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 50 हजार को पार कर गयी।

इतिहास में पहली बार है कि 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार के पार पहुंची है। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत में हल्की नरमी दिखी थी।

आज शाम 4 बजे लखनऊ के बाजारों में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,230 रुपए जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 50,405 रुपए पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं चांदी भी आज मामूली तेजी के साथ 50 हजार रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गयी है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि सोना जल्द ही 53 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। जानकारों का कहना है कि सोना-चांदी के कीमतों बढ़ोत्तरी जारी रहेगी। इस दिवाली तक सोने की कीमत 80,000 तक पहुंचने के आसार दिख रहे हैं।

हालांकि सोने-चांदी की आसमान छूती कीमतों ने आभूषण विक्रेताओं की चिंता बढ़ा दी है। लाॅकडाउन के असर से आर्थिक तंगी पहले ही चल रही है। उस पर सोने की बढ़ी हुई कीमतों ने ग्राहकों को दुकानों से दूर कर दिया है। शादी-ब्याह में भी लोग पुराने सोने और चांदी के आभूषणों से काम चला रहे हैं।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारत सहित दुनिया में कोविड-19 के दूसरे चरण की शुरूआत की आशंका गहरा गयी है। कोरोना के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं बदहाल हैं। जिसका असर सोने के दाम पर पड़ रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि सोना और चांदी के दामों में आ रही उछाल की प्रमुख वजह वैश्विक महामारी कोरोना, भारत-चीन विवाद और अमेरिका की केन्द्रीय बैंक द्वारा 2022 तक ब्याज दरें न बढ़ाने का फैसला हैं।

वैश्विक खतरों को देखते हुए निवेशक सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जबरदस्त बिकवाली के चलते सोने के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। बुधवार को ताजा सौदों की तेज लिवाली ने सोने के दामों बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com