बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ते बेटे करण देओल जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले है। वह सनी देओल की फिल्म पल पल दिल के पास के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे। इन दिनों करण इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच वो अपनी को-स्टार सहर बांबा के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुए। इस दौरान करण व्हाइट शर्ट और मरून ट्राउजर में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। टीशर्ट के साथ शेड्स और कैप उनके कूल लुक को कंप्लीट कर रही है। वहीं, सहर ग्रे क्रॉप टॉप और डेनिम में काफी हॉट और स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। दोनों ने मीडिया कैमरा को मुस्कुराते हुए पोज दिए।
ये पहला मौका था जब सहर और करण को पब्लिकली यूं साथ में देखा गया। फिल्म की बात करें तो करण की फिल्म पल पल दिल के पास 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को सनी देओल खुद निर्देशित कर रहे है।फिल्म में करण के ऑपोजिट सहर बाम्बा दिखाई देंगी। मूवी के पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं, सहर ग्रे क्रॉप टॉप और डेनिम में काफी हॉट और स्टाइलिश अवतार में नजर आईं। दोनों ने मीडिया कैमरा को मुस्कुराते हुए पोज दिए। ये पहला मौका था जब सहर और करण को पब्लिकली यूं साथ में देखा गया।