नई दिल्ली | दिवंगत अभिनेता व फिल्मकार राज कपूर के नाती आदर जैन आगामी फिल्म ‘कैदी बंद’ से रुपहले पर्दे पर आगाज करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह नर्वस हैं, लेकिन वह रोमांचित भी हैं। आदर से जब पूछा गया कि क्या वह नर्वस हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मै नर्वस हूं, लेकिन साथ ही मुझे इस बात पर गर्व है कि फिल्म का ट्रेलर आखिरकार जारी हो गया और मेरे परिवार के लोगों, दोस्त, मेरे स्कूल के शिक्षक मुझे फोन कर कह रहे हैं कि ‘तुमने बहुत शानदार काम किया है’ और उन्हें मुझ पर गर्व है।”
राज कपूर की बेटी रीमा के 23 वर्षीय बेटे का कहना है कि इस तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से वह सुकून महसूस कर रहे हैं।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से आदर और अन्या सिंह फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं।
यह बैनर अनुष्का शर्मा, भूमि पेडनेकर, वाणी कपूर, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों को लॉन्च कर चुका है।
फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।