नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में अंतिम चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों में खींचतान काफी बढ़ रही है। इसी के बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।मायावती ने मीडिया से कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार अराजकता बढ़ती ही जा रही है। वहां पर हिंसा के पीछे भाजपा और आरएसएस हैं। इसके साथ ही बसपा मुखिया ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि चुनाव आयोग केंद्र के इशारों पर काम कर रहा है।
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी व इनके चेले के नेतृत्व में उनकी पूरी पार्टी व सरकार ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत ममता सरकार को काफी लम्बे समय से टारगेट किया हुआ है तथा अब इस लोकसभा चुनाव में भी इनको षड्यन्त्र के तहत् टारगेट किया जा रहा है ताकि जनता का ध्यान अपनी कमियों व विफलताओं से बांट सकें। उन्होंने कहा कि हालाँकि यहाँ उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी व आरएसएस के लोगों ने, बंगाल जैसी स्थिति पैदा करने की पूरी-पूरी कोशिश की थी, लेकिन यहाँ हमारे बने गठबन्धन ने इनके इस षड्यन्त्र व मनसूबे को अभी तक भी पूरा नहीं होने दिया है और आखिरी चरण के वोट पड़ने तक भी हम इसे पूरा नहीं होने देंगे।