ब्रेकिंग:

पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

अशाेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल में मंगलवार तड़के 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह सात बजकर सात मिनट पर आया और इसका केन्द्र सिलीगुड़ी से 64 किलोमीटर पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जहां घबराए लोग कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर आ गए थे। इसका प्रभाव सिक्किम में भी महसूस किया गया।

गौरतलब है कि सिक्किम में सोमवार रात 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप के झटके असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 49 मिनट पर आए भूकंप का केन्द्र भारत-भूटान सीमा के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com