ब्रेकिंग:

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में अपने कार्यकर्ता के मारे जाने का दावा करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप के एक पत्रकार की तस्वीर शेयर करने पर घिरी बीजेपी

अशाेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में अपने कार्यकर्ता के मारे जाने का दावा करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप के एक पत्रकार की तस्वीर शेयर करने पर बीजेपी घिर गई है। बीजेपी की बंगाल आईटी सेल की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें पत्रकार अभ्रो बनर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। अब इस वीडियो को लेकर बीजेपी घिर गई है और टीएमसी ने उस पर फेक न्यूज के जरिए हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। यही नहीं खुद अभ्रो बनर्जी ने एक ट्वीट कर कहा कि उनकी तस्वीर का बीजेपी आईटी सेल की ओर से बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।

अभ्रो बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘मैं अभ्रो बनर्जी हूं। जिंदा और सुरक्षित हूं। सीतलकुची से 1,300 किलोमीटर की दूरी पर हूं। बीजेपी आईटी सेल दावा कर रहा है कि मानिक मोइत्रा हूं और सितालकुची में मेरी मोत हो गई है। कृपया इन फर्जी पोस्ट्स पर यकीन न करें और चिंतित न हों। एक बार फिर से दोहरा दूं कि मैं जिंदा हूं।’ इस ट्वीट के साथ ही अभ्रो ने बंगाल बीजेपी के पेज से शेयर हुए वीडियो का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें उनकी तस्वीर दिख रही है। हालांकि अपनी गलती समझ में आते ही बीजेपी ने उस तस्वीर को हटा दिया है और नया वीडियो शेयर किया है। 

वहीं इस वीडियो के फर्जी होने और अभ्रो की तस्वीर के बेजा इस्तेमाल को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है। ‘आज तक’ न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए संबित पात्रा ने माना कि यह बीजेपी आईटी सेल की गलती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मानिक मोइत्रा की हिंसा में मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि मानिक मोइत्रा की मौत एक सच्चाई है, लेकिन गलती से अभ्रो बनर्जी की तस्वीर इस्तेमाल हो गई। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा में 6 लोगों के मारे जाने को लेकर अभ्रो बनर्जी ने एक रिपोर्ट लिखी थी। उस आर्टिकल के संदर्भ का वीडियो में इस्तेमाल किया गया था और गलती से मानिक मोइत्रा के स्थान पर उनकी तस्वीर लग गई।

बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है। बीजेपी का कहना है कि इस हिंसा में उसके 14 कार्यकर्ता मारे गए हैं। यही नहीं होम मिनिस्ट्री की ओर से एक 4 सदस्यीय टीम का गठन भी इन घटनाओं की जांच के लिए किया गया है, जो बंगाल पहुंची है। 

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com