कोलकाता / लखनऊ : पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को धमकी दी कि अगर दिसंबर में राज्य में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रथ यात्रा को राज्य सरकार अनुमति नहीं देती है तो पार्टी अदालत का रूख करेगी. दिलीप घोष ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस प्रस्तावित रथ यात्रा का विरोध करने की कोशिश करेगी तो राज्य के लोग प्रदर्शन के लिए बाहर निकलेंगे क्योंकि यह बंगाल में लोकतंत्र बहाली के लिए है.राज्य सरकार से अभी तक अनुमति नहीं मिली’
दिलीप घोष ने कहा,‘पुलिस और राज्य सरकार से अभी तक अनुमति नहीं मिली है. हमने पुलिस अधिकारियों से बार-बार मिलने की कोशिश की लेकिन असफलता मिली. जब तक हमें अनुमति नहीं मिलती हम पूरे यात्रा मार्ग का प्रबंधन कैसे करेंगे?’उन्होंने कहा,‘अगर सरकार अनुमति देने में विलंब इसलिए विलंब कर रही है कि इससे हमारी रथ यात्रा का कार्यक्रम रद्द हो जाएगा तो वह गलतफहमी में हैं. अगर वे हमें अनुमति नहीं देते हैं तब हम अदालत जाएंगे और इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे.’
बीजेपी के पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेत चटर्जी ने शनिवार को कहा था कि जो रथ यात्रा रोकने का प्रयास कर रहे हैं वे ‘रथ के पहिये के नीचे कुचले जाएंगे.’
पांच दिसंबर से शुरू करेंगे अमित शाह अपनी यात्रा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच, सात और नौ दिसंबर को बंगाल के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीन रथ यात्राओं की शुरूआत करेंगे. ‘यात्रा’ के समापन पर पार्टी की योजना कोलकाता में एक विशाल रैली आयोजित करने की है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित कर सकते हैं.