ब्रेकिंग:

पश्चिम बंगाल दर्दनाक हादसा: नादिया जिले में वाहन ट्रक से टकराया, शव यात्रा में शामिल हुए 15 लोगों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शनिवार देर रात शव को ले जा रहे एक वाहन के सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण शव यात्रा में शामिल 15 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मिनी ट्रक में अर्थी के साथ 35 से अधिक लोग सवार थे।

हंसखाली में देर रात करीब तीन बजे वाहन ने पत्थर से भरे एक अन्य खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को शक्तिनगर जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। उनमें से कुछ की हालत बिगड़ने पर उन्हें बाद में कृष्णानगर अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी ने संभावना जताई कि कोहरे की वजह से कम दृश्यता के कारण यह हादसा होगा। हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह और अन्य लोग चकदाह से नबद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com