पणजी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 अक्टूबर को गोवा का दौरा करेंगी। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “28 अक्टूबर के अपने पहले गोवा दौरे की तैयारी करते हुए, मैं सभी व्यक्तियों, संगठनों और राजनीतिक दलों से भारतीय जनता पार्टी और उनके विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए एकजुट होने का आह्वान करती हूं। गोवा के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ झेला है।”
उन्होंने कहा, “एक साथ, हम नयी सरकार बनाकर गोवा के लिए एक नयी सुबह की शुरुआत करेंगे जो वास्तव में गोवा के लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होगी।” अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है।
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो कांग्रेस के कई नेताओं को पार्टी में शामिल करने सफल रहे हैं। फलेरिया को शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।