अशाेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में धूपगुड़ी के समीप मंगलवार की रात कोहरे के कारण तीन वाहनों की टक्कर से 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल रात करीब पौने दस बजे धूपगुड़ी के समीप बोल्डर से लदे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे मिनीट्रक से टक्कर हो गयी और इसी के तुरंत बाद एक कार भी टकरा गयी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचावकार्य शुरू किया। घायलों को धूपगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सड़क दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट संदेश में कहा,“पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। निराशा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। कामना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों।”