इस्लामपुर: पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से रायगंज के सांसद व मार्क्घ्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता मोहम्मद सलीम की कार पर आज हमला किया। सलीम रायगंज सीट पर इस बार भी वाम मोर्चा के प्रत्याशी हैं जहां आज मतदान हो रहा है। सलीम ने आरोप लगाया कि वह इस्लामपुर स्थित एक मतदान केंद्र की तरफ जा रहे थे जहां तृणमूल कांग्रेस के समर्थक मतों की धांधली में लगे हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में उनके काफिले पर गुंडों ने हमला किया। हमले में सलीम की सफेद रंग की एसयूवी का शीशा टूट गया और उन्हें मामूली चोट आई। सलीम ने कहा, इस्लामपुर के पतागरा में तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्व मतदान केंद्र के सौ मीटर के अंदर के दायरे में जमा हो गए थे। वे मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रहे थे। जब मैंने वहां जाने की कोशिश की, तो उन्होंने मेरे वाहन पर हमला किया। उन्होंने राज्य पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पुलिस तृणमूल के गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। तृणमूल की योजना उन केंद्रों पर कब्जा करने और वोटों में धांधली की है जहां केंद्रीय बल तैनात नहीं हैं। वे वैध मतदाताओं को रोक रहे हैं।
पश्चिम बंगालः माकपा सांसद मोहम्मद सलीम के काफिले पर हुआ हमला
Loading...