ब्रेकिंग:

पलक और पारुल ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई, बनी पहली भारतीय जोड़ी

नई दिल्ली। भारत की 18 वर्षीय पलक कोहली और पारुल परमार ने टोक्यो पैरालम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इसके साथ ही वह पैरालम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी बन गयी हैं। पलक ने एस एल3- एसयू 5 महिला युगल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है।

स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 की समाप्ति के बाद यह घोषणा की गयी। हालांकि कोविड यात्रा दिशा निर्देशों के चलते भारतीय दल इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाया। जालंधर में जन्मी पलक ने 18 साल की उम्र में अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के बलबूते पैरालम्पिक में जगह बनायी है।

विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर मौजूद पलक और पारुल इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली पैरा शटलर्स बन गयी हैं। पैरा बैडमिंटन इस वर्ष पैरालम्पिक में अपना पदार्पण करेगा।

पलक ने पैरालम्पिक में जगह बनाने की खबर मिलते ही कहा , “मुझे आज आधिकारिक जानकारी मिली और मैं इस खबर को सुनकर बहुत रोमांचित हूं। ” पलक और पारुल मौजूदा समय में लखनऊ स्थित गौरव खन्ना एक्सकेलिया बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग करती हैं जो भारत की पहली प्रोफेशनल पैरा बैडमिंटन अकादमी है।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com