ब्रेकिंग:

पत्रकार पर एसिड अटैक कर दबंगो ने किया जानलेवा हमला

उरई। कदौरा नगर में हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर पैतृक मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहे पत्रकार पर दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा षड्यंत्र के तहत एसिड अटैक कर दिया जिससे पुलिस सूचना कर राहगीरों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गम्भीर हालत होने के कारण घायल को जिलासप्ताल के लिए रिफर कर दिया गया।गौरतलब हो कि जालौन कस्बे में हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर मंदिर के लिए जा रहे पत्रकार कपिल सोनी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एसिड फेंक जानलेवा हमला कर दिया। जिससे घायल हुए युवक को राहगीरों द्वारा पुलिस सूचना कर आनन फानन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

गम्भीर हालत होने के कारण जिन्हें जिलासप्ताल के लिए रिफर कर दिया गया। वही घायल द्वारा उपचार के दौरान हमला करने वालो की शिनाख्त भी बताई गई है। उक्त घटना की खबर लगते ही जनपद के समूचे पत्रकार संघठन द्वारा घोर निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है व हमलावरो सहित षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाप सख्त कार्यवाही व ग्रिफ्तारी की मांग की गयी। वही हमले की वजह स्पष्ट नही हो सकी। घायल का उपचार अभी जारी है। हमले को लेकर पत्रकार विनय गुप्ता देवेश भरत दुबे कदौरा विवेक त्रिपाठी रिंकू सजय गुप्ता सहित समूचे जनपद के संघठन द्वारा घटना को लेकर घोर निंदा करते हुए हमलावरो की गिरफ्तार किये जाने की मांग उठाई गयी है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com