राजस्थान: राजस्थान के राजसमंद जिले में हत्या का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक पति ने एक सब्जी वाले की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने सब्जी वाले से हंसकर बात कर ली थी. राजस्थान के एक गांव में 27 साल के नैना सिंह ने 48 साल के सब्जी बेचने वाले लक्ष्मण सिंह की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि पत्नी ने उससे हंस कर बात कर ली थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साक्ष्य जुटाने के लिए शाम को पुलिस ने डॉग स्क्वायड तथा एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया.पुलिस के अनुसार, आरोपी नैना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. नैना सिंह ने रविवार देर शाम को कालादेह में रहने वाले लक्ष्मण सिंह की हत्या कर दी. लक्ष्मण सिंह सब्जी बेचता था. लक्ष्मण ने घटना वाली शाम आरोपी के घर के बाहर आते ही सब्जी के लिए आवाज लगाई थी. तभी आरोपी बाहर निकला और गर्दन पर दो वार सिर काटा डाला. पहला वार कान के पास तो दूसरा वार सीधा गर्दन पर कर सिर को धड़ से अलग कर दिया.
शंकालु स्वभाव का था आरोपी
हत्या का आरोपी नैना सिंह शंकालु स्वभाव का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सब्जी वाले से पत्नी का हंस कर बात करना आरोपी को इतना नागवार गुजरा कि उसने सब्जी बेचने वाले का सिर ही काट दिया. आरोपी किसी भी व्यक्ति का घर पर आना-जाना होता तो विरोध करने लगता था. वह हमेशा चिड़चिड़ा रहता था. रविवार देर शाम हुए इस मामले में 60 घंटे बाद एसपी भुवन भूषण यादव की मध्यस्थता में बात कर मंगलवार दोपहर को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. ये सनसनीखेज मामला राजस्थान के राजसमंद जिले में भीम की थानेटा पंचायत के बड़ों की रेल जगह का है.
पत्नी ने सब्जी वाले से की हंसकर बात तो पति ने उड़ा दी गर्दन, आरोपी को किया गिरफ्तार
Loading...