बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज 54 साल के हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर मीडिया के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। वहीं, सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आमिर की पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं। तस्वीरों में आमिर मरून कलर की टी-शर्ट और कैप पहने हुए बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, किरण व्हाइट टॉप में बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखीं। कपल ने केक काटने के दौरान मीडिया को फोटो पोज भी दिए। खास मौके पर किरण और आमिर की बॉन्डिंग भी देखने को मिली।
केक काटने के बाद एक्टर ने पत्नी को किस किया। दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया। खबरों के मुताबिक एक्टर बर्थडे के दिन सेलिब्रेशन के साथ काम भी करेंगे। तस्वीरों में आमिर की पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं। तस्वीरों में आमिर मरून कलर की टी-शर्ट और कैप पहने हुए बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। मीडिया के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने के बाद वे नॉर्थ आयरलैंड के लिए रवाना होंगे। दरअसल, नॉर्थ आयरलैंड में एक्टर को बेलफेस्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना है।वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले साल एक्टर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।