लखनऊ। ठाकुगंज के गढ़ी पीर खां मे रहने वाले एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने बीती रात अपने घर के कमरे मे अपने पिता की धोंती से गले मे फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी की हत्या के मामले मे नामजद आरोपी था और हत्या का मुकदमा निर्णायक मोड़ पर आ गया था माना जा रहा है कि सजा के डर से ही उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना पाकर कर पहुॅची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस आत्महत्या के कारणो का पता लगा रही है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले स्वाथ्य विभाग से रिटायर अधिकारी गणेश दत्त मिश्रा अपनी पत्नी प्रतिमा मिश्रा एक 2 बेटे और एक बेटी के साथ के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी पीर खां मोहल्ले मे रहते है।
9 वर्ष पूर्व उनके बड़े बेटे अभिषेक मिश्रा उर्फ संजू की शादी सआदतगंज की रहने वाली पिंकी के साथ हुई थी शादी के बाद पिंकी की मौत हो गई थी जिसकी हत्या का आरोप पिंकी के परिवार वालो ने अभिषेक पर लगाया था । बताया जा रहा है कि हत्या का मुकदमा निर्णायक मोड़ पर था जिसको लेकर अभिषेक काफी परेशान रहता था। अभिषेक शराब पीने का आदि भी था कल पैसो के लेनदेन को लेकर उसका और उसकी माता के साथ विवाद भी हुआ था विवाद के बाद दोपहर मे ही अभिषेक अपने कमरे मे चला गया और सुबह तक बाहर नही निकला तो आज सुबह उसके पिता उसे जगाने पहुॅचे तो देखा कि अभिषेक का शव उसके पिता की धोंती के सहारे फंदे से लटक रहा था । मृतक अभिषेक के पिता ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 2005 मे अभिषेक के पिता रिटायर हुए थे उनको मिलने वाली पेंशन से ही घर का खर्च चलता है अभिषेक भी कोई काम धंधा नही करता था और अपने पिता से ही पैसे लेकर खर्च चलाता था इसी बात को लेकर अक्सर घर मे भी विवाद होता रहता था। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।