ब्रेकिंग:

पत्नी की हत्या कर बेड में छिपाई लाश, इस तरह हुआ मामले का खुलासा ,जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को बेड में छुपा दिया गया और इस बात से अंजान शख्स बेड पर 5 दिन तक सोता रहा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और उसके आरोपी पति को तलाश रही है. घटना गुरुग्राम के सेक्टर-46 के जल विहार कॉलोनी की है. शनिवार सुबह दिनेश नाम का शख्स पुलिस के पास पहुंचा और सूचना दी कि उसके कमरे में बेड के अंदर एक महिला की लाश है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि बेड के अंदर बने बॉक्स में महिला की लाश को छुपाया गया था. महिला के पैर मुड़े हुए थे. लाश खराब होनी शुरू हो चुकी थी और वहां से तेज बदबू आ रही थी. महिला की शिनाख्त 30 साल की बबिता के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, घर दिनेश नाम के शख्स का है. वह चाय की दुकान चलाता है और उसने अपनी टैक्सी गाड़ी राजेश नाम के शख्स को चलाने के लिए दे दी थी. मृतक बबिता राजेश की पत्नी थी.

करीब 2 महीने से राजेश दिनेश की टैक्सी चला रहा था. दिनेश ने टैक्सी के साथ अपने घर की भी चाभी राजेश को दी हुई थी. पिछले शनिवार दिनेश अपने गांव चला गया था. सोमवार को वापस आया तो राजेश का कुछ अता पता नहीं था. घर भी बंद था. इस पर उसने राजेश को फोन भी किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद दिनेश ने अपनी दूसरी चाभी से घर का ताला खोला. लेकिन उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उसके घर में रखे बेड में लाश रखी हुई है. वो पांच दिन तक उसी बेड पर सोता रहा लेकिन शुक्रवार शाम से उसे कुछ दुर्गंध आनी शुरू हुई. शनिवार को जब दुर्गंध बढ़ने लगी तो उसने कमरा खंगालना शुरू किया. जब उसने बेड में बना बॉक्स खोला तो उसके होश फाख्ता हो गए. अंदर एक महिला की लाश पड़ी हुई थी.

बबिता के घरवालों के मुताबिक 6 महीने पहले ही उसकी राजेश से शादी हुई थी. बबिता की पहली शादी से 5 बच्चे हैं. वो अपने बच्चों के साथ पिछले 10 साल से सामने के मकान में रह रही थी. सोमवार सुबह लगभग 6 बजे दोनों साथ घर से निकले थे. बबिता की 12 साल की बेटी के मुताबिक दोनों के बीच रोज झगड़ा होता था. रविवार रात भी झगड़ा हुआ था और राजेश ने बबिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. उसके बाद सोमवार सुबह दोनों साथ निकले, लेकिन फिर दोनों का कोई पता नहीं चला. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में राजेश पर ही हत्या का शक जा रहा है. सोमवार के बाद से ही वो फरार है और अब तक उसका कोई अता पता नहीं है. पुलिस फिलहाल राजेश की तलाश में जुटी है.

Loading...

Check Also

हम लोहिया के सपनों का ‘समाजवादी भारत’ बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा [ न्यूज़ एजेन्सी ], लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com