ब्रेकिंग:

पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर बेटे को दिखाता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून : रुड़की में पत्नी से अश्लील हरकत करने वाले उच्च तकनीकी शैक्षणिक संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर दिया है। पुलिस को एक साल से आरोपी की तलाश थी। सिविल लाइंस कोतवाली में एक महिला ने अपने असिस्टेंट प्रोफेसर पति के खिलाफ 18 मार्च 2017 को तहरीर देकर अश्लील हरकत करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर बेटे को दिखाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात आरोपी को संस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी का चालान कर दिया गया है।
वहीं हल्द्वानी में भी कुछ दिन पहले किशोरी से दुष्कर्म करने और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर पुलिस ने दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार 16 साल की किशोरी के साथ किच्छा के एक गांव के राशिद ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया था। करीब दो माह पहले उसने किशोरी का अश्लील वीडियो उसकी बहन के मोबाइल पर भेज दिया। आरोप है कि वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से रुपये मांगने लगा। इससे परेशान होकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद राशिद को पुलिस ने किशोरी के घर के आसपास घूमते समय गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बरेली से बीए कर रहा है।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com