बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय चाहे कितने भी बिजी क्यों ने हो वह फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। बीते दिनों ही वह अपना बर्थ-डे और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए लंदन दए थे। इस दौरान की तस्वीरें अक्षय और ट्विंकल ने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं।वहीं अब अक्की को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया। इस दौरान उनकी पत्नी ट्विकंल खन्ना और बेटी नितारा भी साथ थे। तस्वीरों में अक्षय ब्लैक टी-शर्ट और जींस में दिखे। इसके साथ उन्होंने सिर पर टोपी पहनी थी। वहीं ट्विंकल के लुक की बात करें तो वह भी ऑल ब्लैक लुक में दिखीं। तस्वीरों में मिसेज खिलाड़ी ब्लैक टी-शर्ट और जींस में स्टनिंग दिखीं। ट्विंकल ने स्कार्फ, शेड्स से अपने लुक को पूरा किया था। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस का स्वैग देखने लायक था। वहीं नितारा ब्लू टाॅप और जींस में हमेशा की तरह की क्यूट दिखीं। तस्वीरों में नितारा पापा का हाथ थामें दिखीं। इन तस्वीरों में अक्की एक बैग उठाए नजर आ रहे हैं। उनकी फैमिली संग ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो छुट्टियां मनाने के बाद अब अक्की फिल्म लक्ष्मी बाॅम्ब की शूटिग में बिजी हो जाएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी हैं। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, गुड न्यूज, सूर्यवंशी, हाउसफुल 4 में भी नजर आएंगे।
पत्नी और बेटी संग लंदन से लौटे अक्षय, एयरपोर्ट पर ट्विंकल का दिखा स्वैग
Loading...