बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान इंडस्ट्री के क्यूट कप्लस में से एक हैं। आए दिन इस कपल की तस्वीरें सोशल साइट पर छाईं रहती हैं। इनके फैंस इनकी जबरदस्त केमेस्ट्री की दाद देते है और फैंस ने ही इन्हें सैफीना का नाम दिया। एक बार फिर सैफीना की रोमांटिक तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करीना ब्लैक टॉप और डेनिम जींस में स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। करीना ने शेड्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। बेबो का गले का लॉकेट उनके सिम्पल लुक में चार चांद सगा रहा है। वहीं सैफ को लाइट पिंक टीशर्ट और डेनिम में कूल लुक में दिखे। इन तस्वीरों की खास बात यह है कि इस दौरान करीना सैफ की मूछों को ताओ देती दिखाईं दे रही हैं। वहीं एक तस्वीर में सैफ करीना के गाल खींचते दिख रहे हैं।
सैफीना की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि सैफ-करीना ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी। दोनों का 2 साल बेटा भी है, जिसका नाम तैमीर अली खान है। सैफ-करीना की तरह ही तैमूर भी फैंस के बीच काफी पाॅपुलर है। तैमूर की भी तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। इसके अलावा सैफ जवानी जानेमन, लाल कप्तान, तानाजी द अनसंग वाॅरियर,भूत पुलिस में नजर आएंगे। वहीं करीना की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म श्गुड न्यूज की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा करीना करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त और इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी।