ब्रेकिंग:

पति विराट के 30वें जन्मदिन पर अनुष्का का प्यारा-सा ट्वीट वायरल, दिग्गज क्रिकेटर ने भी दी बधाई

भारतीय कप्तान विराट कोहली 30वें जन्मदिन पर दुनिया भर में बैठे अपने फैंस से शुभकामनाएं हासिल कर रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी यानी बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा ने उनके लिए प्यारा सा ट्वीट किया है जोकि सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है। दरअसल अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडलर से विराट के साथ दो फोटोज शेयर की हैं। इसमें दोनों अपने घर के टैरेस पर खड़े दिख रहे हैं।

कोहली जहां ब्राऊन कलर तो वहीं अनुष्का ग्रे कलर का शॉल पहने एक-दूसरे को गले लगाए खड़े हैं। अनुष्का ने फोटो के साथ कैप्शन दिया है- शुक्रिया भगवान इनको जन्म देने के लिए। अनुष्का ने इसके साथ ही दिल और स्टार्स की इमोजी भी अपलोड की है। सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़े तमाम सितारों ने कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इन सबसे दिल्ली के ही क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का ट्विट सर्वाधिक चर्चा में रहा। सहवाग ने कोहली को बधाई देते हुए लिखा कि इस धनतेरस पर हम उम्मीद करते हैं कि आपका अगला साल ‘रनतेरस’ से भरा हो।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com