गोण्डा। सोनबरसा गांव में शुक्रवार को पति ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई की ओर से पति और उसकी भाभी के विरुद्ध थाने में हत्या का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक वारदात के पीछे प्रथम दृष्टया नाजायज संबंध का मामला सामने आ रहा है। वजीरगंज क्षेत्र के सोनबरसा के रहने वाले अनीस कुमार उर्फ मोनू दूबे का विवाह 2007 में भानमती के साथ हुआ था।
मृतका के भाई की ओर से दर्ज कराए गए केस के मुताबिक उसके जीजा और भाभी के बीच नाजायज संबंध चला आ रहा था जिसका विरोध उसकी बहन की ओर से किया जाता रहा। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह भानमती के पति ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ संजय कुमार दूबे ने बताया कि मृतका के भाई तुंगनाथ पाण्डेय की तहरीर पर भानमती के पति अनीस कुमार और जेठानी सुमन के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।