बांदा। शुक्रवार की शाम को पति ने अपनी पत्नी को किसी बात को लेकर डांट दिया। इसी से नाराज होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर किया गया। कानपुर लेकर जाते समय बिंदकी के पास युवती ने दम तोड़ दिया।परिवारीजन शव लेकर जिला अस्पताल आए। वहां से शव को पंचनामा के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव में रहने वाले मुलायम ने अपनी पत्नी मिंता देवी (28) को शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर डांट दिया था। बहस करने पर मुलायम ने पत्नी को एक छड़ी मार दी थी। इसी से नाराज होकर मिंता देवी ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों को जब जानकारी हुई तो आनन-फानन मिंता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। परिवारीजन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में बिंदकी के पास मिंता देवी ने दम तोड़ दिया।
मिंता की मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मिंता के पारिवारिक दिनेश ने बताया कि पति और पत्नी के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई, इस बात की उसे कोई जानकारी नहीं है। कानपुर लेकर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। दिनेश ने बताया कि पुरवा में पति और पत्नी रहते थे। आसपास कोई दुकान भी नहीं है, जिससे किसी भी प्रकार का जहरीला पदार्थ खरीदा जा सके। मृतक के एक पुत्री और दो पुत्र हैं। मुलायम खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।