सीतापुर। थाना रामपुरकलां क्षेत्र में गुरुवार तड़केअपने ही घर में पत्नी व उसके आशिक को आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर पति ने धारदार हथियार से पत्नी के प्रेमी की गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति आलाकत्ल के साथ फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची रामपुर कला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच पड़ताल करने के लिए सीओ उदय प्रताप भी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे हैं।लखवापुर निवासी जगदीश यादव पुत्र रामविलास गुरुवार सुबह अपनी पत्नी के कमरे में गया तो उसकी पत्नी व उसका आशिक राजकिशोर (25) पुत्र शिवशंकर निवासी महमूदपुर थाना अटरिया आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसपर जगदीश ने घर में रखे धारदार हथियार से राजकिशोर की हत्या कर दी और आलाकत्ल लेकर फरार हो गया। सूचना पर एसओ रामपुरकलां सहित सीओ महमूदाबाद उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया। मौके पर हत्या में प्रयुक्त हथियार नही मिला है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले को लेकर प्रभारी सीओ महमूदाबाद उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक राजकिशोर की बहन लखवापुर में ब्याही है। रिश्तेदारी की वजह से राजकिशोर लखवापुर गांव अक्सर आया जाया करता था इसी दौरान राजकिशोर के जगदीश की पत्नी से अवैध सम्बन्ध हो गए। गुरुवार की रात आपत्तिजनक अवस्था में मिलने पर जगदीश ने किसी धारदार हथियार से राजकिशोर की हत्या कर दी । शुरुआती जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की धारदार हथियार से गला काट कर की हत्या
Loading...