दशहरे के दिन बिपाशा बसु अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचीं । सफेद साड़ी, लाल बिंदी और सिंदूर में बिपाशा गजब ढा रही थीं। वहीं करन भी सफेद रंग के धोती-कुर्ते में नजर आए। पंडाल में करन और बिपाशा ने जमकर सिंदूर खेला। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। बिपाशा सिंदूर में रंगी नजर आ रही हैं। बंगाल की रहने वाली बिपाशा हर साल दुर्गा पूजा का त्योहार धूम-धाम से मनाती हैं। सिंदूर खेलना बंगाल की एक रस्म है जो विजयदशकमी के दिन मनाई जाती है। बिपाशा और करन का सिंदूर खेलते वीडियो भी सामने आया है । इस रस्म में सभी विवाहिता एक-दूसरे को सिंदूर लगा पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दौरान बिपाश और करन ने मीडिया को पोज भी दिए। बिपाशा का ये बंगाली लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी के बाद बिपाशा ने पहली बार सिंदूर खेला। इस मौके पर बिपाशा की बहन भी उनके साथ थीं। इसकी जानकारी बिपाशा ने ट्वीट करके दी। बता दें कि बिपाशा ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली है। वहीं उनके पति करन इन दिनों एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बिपाशा को फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल पूरे हो गए। बिपाशा ने फिल्म ‘अजनबी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस मौके पर बिपाशा ने फिल्म ‘अजनबी’ की तस्वीर शेयर कर इमोशनल एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। बिपाशा ने लिखा, “18 साल पहले फिल्म ‘अजनबी’ रिलीज होने के साथ हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने बाहें फैलाकर मुझे स्वीकारा और दर्शकों ने भी बड़े ही प्यार के साथ मुझे अपने दिल में पनाह दी। अपनी फिल्मों के माध्यम से जीवन की इस अद्भुत यात्रा के लिए मैं बहुत आभारी हूं।”
पति करन के साथ दुर्गा पंडाल में पहुंचीं बिपाशा बसु ,शादी के बाद पहली बार खेला सिंदूर
Loading...