ब्रेकिंग:

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग, रिश्तेदार से नहीं की शादी तो पिता ने कर दी हत्या

इस्लामाबाद : पड़ोदी देश पाकिस्तान में ‘ऑनर किलिंग’ का मामला सामने आया है. पाकिस्तान के गुजरात जिले में एक इतालवी-पाकिस्तानी युवती की उसके पिता, भाई और चाचा ने ‘इज्जत’ के नाम पर हत्या कर दी. मामला मंगलवार को प्रकाश में आया.

पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय सना चीमा के परिजनों ने उसकी मौत का कारण ‘दुर्घटना’ बताया और उसके शव को जिले के पश्चिम मंगोवाल क्षेत्र में दफना दिया. हालांकि पुलिस को परिजनों की बात पर विश्वास नहीं है.
हत्या की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, युवती के पिता गुलाम मुस्तफा उसकी शादी अपने एक रिश्तेदार से करवाना चाहते थे, लेकिन सना इटली में शादी करना चाहती थी. यह बात पिता और परिजनों को नागवार गुजरी. इसके बाद युवती के पिता ने अपने बेटे अदनान मुस्तफा और भाई मजहर इकबाल के साथ मिलकर बेटी की हत्या की साजिश रची. युवती की उसके पिता, भाई और चाचा ने ‘इज्जत’ के नाम पर हत्या कर दी. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच जारी है. हालांकि पुलिस को परिजनों की बात पर विश्वास नहीं है.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com