चंडीगढ़। पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने बताया कि रणजीत सागर बांध में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लांबा ने मीडिया को फोन पर कहा, ” हमें सेना के एक हेलीकॉप्टर के झील में दुर्घटनाग्रस्त होन की जानकारी मिली है। हमने अपने दलों को मौके पर भेज दिया है।” विस्तृत जानकारियों का इंतजार है। यह बांध पंजाब के पठानकोट से 30 किलोमीटर दूर स्थित है।
हेलीकॉप्टर का कुछ मलबा बांध में तैरता हुआ मिला है। हादसे के बाद सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रंजीत सागर बांध में दुर्घटनाग्रस्त हुए आर्मी एविएशन एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड हेलीकॉप्टर ने पठानकोट (पंजाब) से उड़ान भरी थी और नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ। वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर के बाद आनन-फानन में राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और ऑपरेशन शुरू कर दिया।