ब्रेकिंग:

पटना में राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ की बैठक पर तेजस्वी का सवाल : नीतीश जी आप के ‘संघ मुक्त भारत’ का क्या हुआ ?

पटना : राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ बैठक [14 – 15 फरवरी ] में सोमवार को हिस्सा लेने के लिए मोहन भागवत पटना पहुंच गए हैं. ये बैठक पटना में संघ कार्यालय में आयोजित की गयी है. संघ की बैठक में लोकसभा चुनाव और केंद्रीय बजट और पूरे देश में उस पर आम लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि बिहार में जब से भाजपा सत्ता में वापस आयी है.आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का राज्य का दौरा कुछ अधिक हो गया है. भागवत एक बार फिर सोमवार को राज्य के दस दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. भागवत अपने प्रवास के दौरान राज्य के कुछ जिलों का दौरा करेंगे. बिहार में आरएसएस नेता मोहन सिंह की मानें तो संघ प्रमुख लोगों से गाय और उन्नत खेती पर  बातचीत करेंगे. इसके अलावा किसानों के साथ जैविक खेती , गोवंश संवर्धन और ग्रामीण विकास के मसले पर चर्चा करेंगे.

इस बीच संघ प्रमुख के दौरे को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरा की एक सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि आप के ‘संघ मुक्त भारत’ का क्या हुआ ? तेजस्वी ने कहा कि संघ प्रमुख बिहार में अपनी यात्राओं और नीतीश की कमज़ोरी का फायदा उठाकर आएसएस पैर पसार रहा है. वही भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राजद समेत सभी पार्टियों में घबराहट दिखाता है कि आम लोगों का संघ के प्रति झुकाव बढ़ रहा है.

 

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे ने 1885 में निर्मित 140 वर्ष पुरानी हस्त चालित क्रेन को रिकॉर्ड समय में पुनः बहाल कर जीवंत किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल ने 140 वर्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com