ब्रेकिंग:

पटना पहुंच सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा-सब छोड़ लालू परिवार के पीछे पड़ी है सरकार

पटना: दिल्ली से पटना लौटने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले सीबीआई डायरेक्टर ने साफ कर दिया कि कैसे लालू परिवार को फंसाया और परेशान किया जा रहा है. इस मुद्दे पर सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से हम जवाब जानना चाहते थे, मगर उपमुख्यमंत्री पूरे सत्र के दौरान बचते रहे. अब सरकार मेरे बंगले पर पड़ी हुई है. जबकि, बंगला का मामला न्यायालय में है. हम लोग डबल बेंच में अपील किये हैं. 10 दिसंबर को सुनवाई की तारीख है. फिर सरकार इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार अगर बंगला खाली करना चाहती है तो पहले वैसे बंगले खाली कराये, जिसमें जदयू के लोग बिना कोई पद के ही रह रहे हैं. देश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब विपक्ष के नेता जिन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त है उसके पीछे सरकार पड़ी हुई हैं. जब हमारी सरकार थी तो भवन निर्माण मंत्री के तौर पर रहते हुए भी सुशील मोदी के आवास के साथ कोई बदलाव नहीं किया गया.

नेता विपक्ष आज हम मुख्यमंत्री जी के कारण ही बने हैं और अब नेता प्रतिपक्ष को काम कर रहे हैं तो उसमें भी तकलीफ हो रही है. सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है. मुख्यमंत्री किसी चीज पर कोई बयान नहीं देते हैं. राज्य सरकार सिर्फ नकारात्मक राजनीति करने में लगी है. मुख्यमंत्री बस अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुछ भी कर सकते हैं. कभी घर के अंदर सीसीटीवी लगवा सकते हैं तो कभी धोखा दे सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी के पास अभी दो सरकारी आवास है. एक आवास मुख्यमंत्री के नाम पर और दूसरा आवास पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर आवंटन है. उन्होंने कहा कि वे तय कर ले कि कहां रहना है. तेजस्वी ने कहा कि अब सत्ता का दुरुपयोग छात्र संघ की राजनीति में भी होने लगा है, जो कहीं से उचित नहीं है. दूसरी ओर राज्य में खराब कानून-व्यवस्था से राज्य के लोग डरे हुए हैं.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com