ब्रेकिंग:

पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर सीएम योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि

लखनऊ। पं. दीनदयाल उपाध्याय के 103वीं जयंती पर आज यहां राजधानी स्थित चारगबाग में दीनदयाल की प्रतिमा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की वहीं इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह, महापौर संयुक्त भाटिया के साथ भाजपा के तमात नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।इस मौके पर सीएम योगी आदित्य ने कहा कि दीनदयाल जी ने जो सपना देखा था वो देश व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में आज साकार हुआ है। देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो योजना शुरु हुई चाहें गरीबों को छत मिलने की बात हो या शौचालय हो घर घर पहुंच रहा हैं। गरीब के घर में भी बल्ब जलना चाहिए इसके लिए हमारी सरकार तात्पर्य हैं। हर गरीब को बेहतर सुविधा दी जाये, जो पिछले पांच सालो में ये सब हुआ। जाति मजहब से हटकर गरीबों को शासन की योजना से जोड़ा गया, पंडित जी की 103 वीं जयंती पर आज उनके सपने को देश सकार होता हुआ देख रहा है। वहीं इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज हमलोग पंडित दीनदयाल के जन्म पर माल्यार्पण करने आये हैं। आगे कहा कि लोक सभा में राष्ट्रवाद की बात करने वाला कोई नही था। तब पंडित दीनदयाल जी ने गरीबों के कल्याण के लिए सोचा, उसी को मोदी जी और योगी जी पूरा कर रहें हैं। योगी जी ने साफ जल पहुंचने का काम किया हैं। हम लोगों को ईश्वर इतनी शक्ति दे गरीबों को सेवा कर सके।

Loading...

Check Also

प्रयागराज-महाकुंभ-2025 में उपमुख्यमंत्री मौर्य ने महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : महाकुंभ प्रयागराज 2025 के सेक्टर 1 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com