पंजाब : पंजाब सरकार ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से 13 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत, आईएएस अधिकारियों में चंद्र गैंद को सचिव पंजाब टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड से बदलकर डीसी फिरोजपुर लगा दिया गया है जबकि धर्मपाल जो डीसी बरनाला थे, को सीए पंजाब अर्बन प्लानिंग एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी एसएएस नगर नियुक्त किया गया है। फिरोजपुर में डीसी बलविंदर सिंह धालीवाल को अब डायरेक्टर सोशल जस्टिस एंपावरमेंट एंड माइनोरिटी लगाते हुए इस पद पर तैनात इंदु मलहोत्रा को डीआई कालेजेज लगाया गया है। वहीं, गुरलवलीन सिंह जो कि डीपीआई कालेजेज थे, को डीसी फरीदकोट नियुक्त किया गया है।
कपूरथला के डीसी मोहम्मद तैयब को डीजी स्कूल एजुकेशन, मिल्कफेड के एमडी मनजीत सिंह बराड़ को डायरेक्टर इंडस्ट्री एंड कामर्स, देवेंद्र पाल सिंह खरबंदा को डायरेक्टर इंडस्ट्रीज एंड कामर्स से बदलकर डीसी कपूरथला, डीजी स्कूल एजुकेशन प्रशांत कुमार को डीसी फतेहगढ़ साहिब, डीसी फतेहगढ़ साहिब शिवदुलार सिंह को डीसी अमृतसर, डीसी फरीदकोट राजीव पाराशर को स्पेशल सेक्रेटरी रेवन्यू एंड रिहेवलीटेशन, डीसी अमृतसर कमलदीप सिंह को सेक्रेटरी पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग बोर्ड, स्पेशल सेक्रेटरी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट तेज प्रताप सिंह को डीसी बरनाला लगाया गया है।
पीसीएस अधिकारी करनैल सिंह को एडिशनल सेक्रेटरी कारपोरेशन नियुक्त करते हुए, एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर/चीफ आपरेटिंग आफिसर मिल्कफेड का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही करनैल सिंह पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में अपनी पूर्व जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे। पंजाब सरकार ने मंगलवार को मोहाली के एसएसपी समेत आठ जिलों के एसएसपी समेत 13 आईपीएस और 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक आईजीपी इंटेलिजेंस नरेश अरोड़ा को आईजीपी क्राइम लगाया गया है जबकि आईजीपी क्राइम प्रवीण कुमार सिन्हा को आईजीपी इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया है। आईजीपी इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस मुख्यालय के आईजीपी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे जितेंद्र सिंह औलख को अब आईजीपी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।
अन्य अधिकारियों में डीआईजी इंटेलिजेंस गुरशरण सिंह संधू को डीआईजी / ज्वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिल्लौर, 82वीं बटालियन पीएपी चंडीगढ़ के कमांडेंट हरचरण भुल्लर को मोहाली का एसएसपी लगाया गया है, जबकि मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह को एसएसपी तरनतारन नियुक्त किया गया है। इसी तरह एसएसपी फतेहगढ़ साहिब अलका मीना को एसएसपी नवांशहर लगाया गया है। एआईजी एसपीयू पंजाब गौरव गर्ग को एसएसपी मोगा, एसएसपी नवांशहर दीपक हिलोरी को एसएसपी फाजिल्का, एसएसपी मोगा गुलनीत सिंह को एसएसपी मानसा, एआईजी परसोनल सीपीओ अमनीत कौंडल को एसएसपी फतेहगढ़ साहिब, एआईजी कम्युनिटी पुलिसिंग और 36 वीं बटालियन पीएपी बहादुरगढ़ का चार्ज संभाल रहे।
अखिल चौधरी को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, कमांडेंट पीआरटीसी भूपेंद्र सिंह को डीसीपी अमृतसर, एआईजी एलआईयू लुधियाना संदीप गोयल को एसएसपी फिरोजपुर, एसएसपी मानसा मनधीर सिंह को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो, एसएसपी तरनतारन दर्शन सिंह मान को कमांडेंट पीआरटीसी जहां खेला, एसएसपी फिरोजपुर प्रीतम सिंह को एआईजी वेलफेयर पंजाब, एसएसपी फाजिल्का पाटील केतन बलीराम को कमांडेंट 9 वीं बटालियन पीएपी अमृतसर लगाया गया है। पीपीएस अधिकारी अरुण सैनी, जो कि डीजीपी के स्टाफ आफिसर के तौर पर तैनात थे, प्रिंसिपल सीआईडी ट्रेनिंग स्कूल पंजाब चंडीगढ़ में नियुक्त करते हुए डीजीपी के स्टाफ ऑफसर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।