ब्रेकिंग:

पंजाब पहुंचे हॉकी टीम के खिलाड़ियों का हुआ स्वागत, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

पंजाब। Tokyo Olympics में 41 साल बाद इतिहास रचने के बाद आज हॉकी टीम के खिलाड़ी पंजाब पहुंच गए हैं। हॉकी टीम में शामिल राज्य के खिलाड़ियों ने सबसे पहले अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इसके बाद ये सभी खिलाड़ी जालंधर कैंट पहुंचेंगे जहां इन खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

जिसके बाद रात को सभी खिलाड़ी मिट्ठापुर में डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे। पंजाब सरकार कल ओलंपिक खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए करोड़ों रुपए के ईनाम देने के लिए समारोह का आयोजन करेगी।

टीम के खिलाड़ियों का यहां आगमन पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान इन खिलाड़ियों के परिजन भी उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। बता दें कि, पंजाब का मिट्ठापुर क्षेत्र हॉकी खिलाड़ियों के लिए मशहूर है। टोक्यो ओलंपिक खेलने गई भारतीय हॉकी टीम में भी तीन खिलाड़ी मिट्ठापुर के हैं।

पूर्व ओलम्पियन परगट सिंह से लेकर मौजूदा हॉकी कैप्टन मनप्रीत सिंह तक मिट्ठापुर ने देश को कई नामी खिलाड़ी दिए हैं। गुरूवार को गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा और राज्य के अन्य मेडल विजेताओं समेत ओलंपिक में पंजाब की ओर से शामिल सभी खिलाड़ियों को कल सम्मानित किया जाएगा।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com