ब्रेकिंग:

पंजाब- जालंधर में छात्र की गला काट हत्या कर आरोपी भाग गया ,केवल 5 हजार रुपए उधार नहीं मिले तो ले ली जान

लखनऊ : जालंधर में बुधवार को दिनदहाड़े एक छात्र की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना खिंगरा गेट की है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वारदात का कारण सिर्फ 5 हजार रुपए उधार पर नहीं मिलना था। आज वह दुकान पर आया तो पिता की गैरमौजूदगी में दुकान पर बैठे छात्र के साथ उसकी कहासुनी हुई और चंद पलों में वह चाकू से गला काटकर फरार हो गया। उधर इस मसले को लेकर आधी रात लोगों को थाने का घेराव भी करना पड़ा, क्योंकि वारदात के बाद पुलिस ने वहां गल्ले से 2 लाख 11 हजार रुपए उठा लिए और इन्हें केस की रिकवरी में नहीं दिखाया गया था।मृतक युवक की पहचान शहर के खिंगरा गेट के रहने वाले सिद्धार्थ उर्फ वासू पुत्र विकास राजपाल के रूप में हुई है। लगभग 16 साल का यह लड़का दसवीं क्लास में पढ़ता था। जानकारी मिली है कि उसके पिता विकास राजपाल पंजपीर चौक के पास स्थित कृष्णा टैलीकॉम नाम से दुकान चलाते हैं। बुधवार को वह अपने पिता की गैरमौजूदगी में अपनी दुकान पर बैठा था। आरोपी की पहचान शक्ति नगर के पंकज उर्फ पंकू के रूप में हुई। इस बारे में घायल वासु ने अस्पताल ले जाते वक्त अपने चाचा को खुद बताया है।

विकास राजपाल ने कहा कि वह पंकू को जानते हैं। उनका मोबाइल कूपन रिचार्ज का बिजनेस है। मंगलवार शाम करीब 7 बजे पंकू शॉप में आया और पौने घंटे बैठा रहा। पहले फोन पर पैसे मांग रहा था। पंकू ने उससे 5 हजार रुपए उधार मांगे थे। इनकार किया तो बोला, ब्याज पर दे दो। वासु ही बाइक पर भगत सिंह चौक के पास उसे मंगलवार को छोड़कर आया था। पौने एक बजे वह करतारपुर के लिए निकले थे। 1 बजकर 14 मिनट पर पंकू की कॉल आई। पूछने लगा कि कहां पर हो। मैंने कहा कि करतारपुर में हूं। पूछने लगा कि कब वापस आना है तो मैंने कहा था कि पौने घंटे बाद। काम पूछा तो बोला पैसे की जरूरत है, वह दुकान पर पहुंच गया, जहां ईद की छुट्‌टी होने के कारण आए सिद्धार्थ ने उसे बाद में आने को कहा तो उसने गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों में हाथापाई हुई। इसी बीच पंकज ने चाकू से सिद्धार्थ के गलेऔर छाती पर तीन वार कर दिए।

आरोपित भागते वक्त बेटे से 90 हजार रुपए से भरा बैग भी छीनकर ले गया। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घरवालों को सूचना दी, जिसके बाद इलाज के लिए सिद्धार्थ को पहले पॉल अस्पताल ले गए, जहां से उसे सत्यम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां दोपहर करीब सवा चार बजे सिद्धार्थ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बयान पंकज पर हत्या व लूट का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रात 8 बजे पंकज ने थाना तीन की पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com