ब्रेकिंग:

पंजाब: चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, नवजोत सिद्धू को मिला 29वां स्थान

चंडीगढ़ : पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने अपने स्टार प्रचारकों को जो सूची जारी की है, उसने पंजाब में कैप्टन और नवजोत सिद्धू प्रकरण को फिर से चर्चा में ला दिया है। केवल पंजाब की चार सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए तैयार की गई इस सूची में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम जहां दूसरे स्थान पर है, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को 29वें स्थान पर रखा गया है। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के स्टार प्रचारकों की अग्रिम पंक्ति में थे, जबकि इस बार उन्हें प्रदेश के सभी मंत्रियों और सीनियर नेताओं के बाद स्थान दिया गया है। यानि चुनाव प्रचार के लिए कैप्टन की कैबिनेट ने मोर्चा संभाला है। खास बात यह भी है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी रहे प्रताप सिंह बाजवा को भी पार्टी ने नौवें स्थान पर रखा है। 40 नेताओं की इस सूची में सिद्धू के बाद केवल उन्हीं कांग्रेस विधायकों के नाम हैं, जो प्रदेश सरकार में मंत्री पद पाने की होड़ में सबसे आगे रहे, लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो सके। कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में अपने स्टार प्रचारकों की उक्त सूची को चुनाव आयोग के पास भेज दिया है। इसमें पहले नंबर पर पार्टी की पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी हैं जबकि तीसरे नंबर पर अंबिका सोनी और चौथे नंबर पर प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल को भी सूची में पांचवें स्थान पर रखा गया है। इस बीच, नवजोत सिंह सिद्धू जो कैप्टन से रुतबे के विवाद के बाद कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लंबे समय से वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंत्री पद से इस्तीफे के बाद उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना ली थी और पिछले महीने विधानसभा के सत्र में भी वे उपस्थित नहीं हुए। अब स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल होने के बाद वे चारों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे या नहीं, इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो सका है।

Loading...

Check Also

हम लोहिया के सपनों का ‘समाजवादी भारत’ बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा [ न्यूज़ एजेन्सी ], लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com