चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में गुरू की गुगली के बाद से हलचल का माहौल बना हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से पटियाला में सिद्धू के घर पर देर रात तक हलचल बनी रही।
देर रात सिद्धू के घर पर एक बैठक हुई जिसमें कैबिनेट मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा समेत कई विधायक भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद विधायकों ने कहा कि जल्द ही मामले को सुलझाया जाएगा। वहीं, सिद्धू के इस्तीफे के बाद से पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू होता नजर आ रहा है, यानी मामला शांत होने की बजाय उलझता दिखाई दे रहा है।
इस बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। चन्नी कैबिनेट की मीटिंग पहले 1 अक्टूबर को होनी थी लेकिन पंजाब में जारी इस्तीफे और राजनितिक गतिविधियों को देखते हुए चन्नी ने आज ही बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल कांग्रेस सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं करेगी और इस मामले में पार्टी वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएगी।