पंजाब के अमृसर स्थित एक अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में से पांच कोरोना वायरस से संक्रमित थे। नीलकांत अस्पताल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील देवगन ने कहा, ”जिला प्रशासन से बार-बार मदद की गुहार लगाने के बावजूद किसी ने मदद नहीं की।”
उन्होंने कहा, ”दो महिलाओं सहित छह मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है।” सुनील देवगन ने बताया कि मरीजों की मौत होने के बाद ऑक्सीजन के पांच सिलेंडर पहुंचाए गए। बार-बार संपर्क करने के बावजूद जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी मामले पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ।
अस्पताल के अध्यक्ष ने दावा किया कि उसके तीन प्रमुख ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं ने कहा कि आपूर्ति के मामले में सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता दी जा रही है। सुनील देवगन ने आरोप लगाया कि निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकने के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।
उन्होंने बताया कि जिन छह मरीजों की मौत शनिवार को हुई, उनमें से दो मरीज गुरदासपुर जिले के और एक मरीज तरन-तारण का था जबकि बाकी तीन मरीज अमृतसर के ही थे।