अशाेक यादव, लखनऊ। पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चिंता जाहिर की है। साथ ही, सरकार से इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सलाह दी है।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं।
लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है। देश के जिन राज्यों में विधानसभा आमचुनाव खत्म हुए हैं, वहां पर भी शहरों के साथ देहातों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है।
उन्होंने कहा कि बसपा की यह सलाह है कि वहां की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अभी हाल ही में राज्यों को कोरोना इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन के बंटवारे व सप्लाई आदि को लेकर अपने फैसले में केन्द्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिये हैं। सरकार इस पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करे तो यह बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य तथा केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देने भी की जरूरत है।