ब्रेकिंग:

न खाऊंगा, न खाने दूंगा – और जय शाह की कंपनी 16,000 गुना बढ़ गई तो चौकीदार खामोश : राहुल

कमला (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में भारी इजाफे के दावे वाली मीडिया रिपोर्ट पर ‘चुप्पी’ को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुंचे राहुल शहर के हाथीजण इलाके में पहुंचे जहां से एक विशेष बस से उनका दौरा शुरू हुआ। उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरूआत इस मुद्दे को उठाते हुए की।

समाचार वेबसाइट ‘द वायर’ की एक रिपोर्ट पर आधारित अखबारों की खबरों का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि शाह के बेटे के स्वामित्व वाली कंपनी का टर्नओवर थोड़े से समय में 16,000 गुना बढ़ गया। राहुल ने खेड़ा जिले के कमला गांव में कहा, ‘‘यह अजीब बात है। 2014 में यह कंपनी कुछ नहीं थी। मोदी जी सत्ता में आए और ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ की शुरूआत की, फिर नोटबंदी और जीएसटी का कदम उठाया। इसने छोटो कारोबारियों और किसानों को तबाह कर दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘परंतु इस दौरान एक कंपनी सामने आती है। वह कंपनी 2014 में कुछ नहीं थी लेकिन कुछ महीनों के भीतर यह इतनी बड़ी हो गई कि इस कंपनी की कीमत 50,000 रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गई।’’ गुजरात में उद्यमिता का हवाला देते हुए राहुल ने सवाल किया कि क्या यहां कारोबार कर रहे लोग ऐसा (जय शाह की कंपनी की तरह) कर सकते हैं। मोदी के ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ वाले बयान का उल्लेख करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘अब अमित शाह के बेटे की कंपनी 16,000 गुना बढ़ गई तो मोदी जी खामोश हो गए।’’ उन्होंने कहा, ”मोदी जी ने एक और बात कही थी कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते, बल्कि देश के खजाने के चौकीदार बनना चाहते हैं। अब चौकीदार कहां चला गया?’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर राजग सरकार पर निशाना साधा और कहा कि माल एवं वस्तु कर (जीएसटी) की दर 18 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का मुकाबला चीन से है। चीन रोजाना 50,000 नौकरियां पैदा कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार में भारत रोजाना सिर्फ 450 नौकरियां ही पैदा कर पा रहा है।
Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com