ब्रेकिंग:

न्‍यूजीलैंड के कोच गैरी स्‍टेड: इस वजह से फाइनल में इंग्‍लैंड टीम ज्‍यादा दबाव में होगी

World Cup 2019: न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड के वर्ल्‍डकप 2019 के फाइनल में पहुंचने के साथ यह तय हो गया है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होने जा रहे हैं इस महामुकाबले (ENG vs NZ) से पहले न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने टीम की तारीफ करते हुए अपने खिलाड़ियों की विशेषता बताई. उन्होंने कहा कि उनकी टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है. उनका कहना है कि टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और वह नहीं मानते कि फाइनल में कीवी टीम अंडरडॉग है. स्‍टेड ने कहा कि खिताब का प्रबल दावेदार और मेजबान होने के नाते इंग्‍लैंड टीम पर फाइनल में अधिक दबाव होगा. मैच से पहले कोच ने कहा, ‘हमने जिस तरह से क्रिकेट खेली, उसमें काफी संघर्ष और धैर्य है.

हमें एकदम दोषहीन मैच खेलने की जरूरत नहीं है, बस हमें हालात के मुताबिक खेलना होगा. हमने भारत के खिलाफ भी वैसा ही किया और 240 का अच्छा स्कोर किया. यह हमारे खिलाड़ियों की ताकत थी. केन विलियमसन, रॉस टेलर और टॉम लैथम सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं.’ स्टेड ने कहा, ‘टूर्नामेंट से पहले 350 के स्कोर को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं. हमने ऐसा एक भी स्कोर नहीं किया, लेकिन हमने हालात के साथ तालमेल बिठाया. मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी अच्छे फैसले लेंगे. मैं नहीं जानता कि यहां कौन अंडरडॉग है. यह मीडिया की बात है. हम फाइनल में 50-50 के मौके के साथ जा रहे हैं. रविवार को हमें इंग्लैंड से थोड़ा बेहतर रहना होगा.’ भारत के साथ सेमीफाइनल पर स्टीड ने कहा, ‘हमने जब मैच शुरू किया था, तब हमने सोचा था कि हम 300 तक पहुंचेंगे, लेकिन जल्द ही हमें पता चल गया कि 250 का लक्ष्य अच्छा रहेगा.’

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com